भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को ऐसा आदेश जारी किया है, जिसे लेकर पूरे विभाग में हड़कंप गच गया है। स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि गैर शैक्षणिक कार्यो में लगे शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाए, उन्हें वेतन का भुगतान न किया जाए।
साथ ही शिक्षा सचिव ने शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा है कि निर्वाचन संबधी कार्य स्कूल समय से पहले या बाद में करें। स्कूल के समय पर सिर्फ अध्यापन कार्य में अपना समय दें। स्कूल शिक्षा सचिव ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और डीईओ को इस संबंध में आदेश जारी किया है।