8 साल सेवा अवधि पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन, शिक्षा विभाग ने जारी कर वरियता सूची | Education Department Released list of Shikshkarmi for Samviliyan

8 साल सेवा अवधि पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन, शिक्षा विभाग ने जारी कर वरियता सूची

8 साल सेवा अवधि पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन, शिक्षा विभाग ने जारी कर वरियता सूची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : January 7, 2020/4:37 am IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ शासन एक बार फिर शिक्षकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। शिक्षा विभाग ने 8 साल कार्यकाल पूरे कर चुके शिक्षाकर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने के लिए वरियता सूची जारी कर दी है। जिला पंचायत द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त सूची के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची पृथक-पृथक तैयार कर प्रकाशित की गई है।

Read More: प्रदेश के इन 8 निगम मंडलों में आज होगा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव, सियासी गलियारों में मचा घमासान

प्रारम्भिक वरिष्ठता सूची अवलोकन हेतु जिला पंचायत के सूचना पटल सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों तथा नगरीय निकायों के कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गयी है। इसके साथ ही उक्त वरिष्ठता सूची जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट दन्तेवाड़ा डॉट जीओव्ही डॉट आईएन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।

shikshakarmi List by दीपक दिल्लीवार on Scribd

 

Read More: Watch Video: पत्नी बनी मेयर तो खुशी से झूम उठे विधायक विनय जायसवाल, जमकर नाचे शहर की गलियों में

इस प्रारंभिक वरिष्ठता सूची के बारे में किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे आगामी 16 जनवरी को सायंकाल 4 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत दन्तेवाड़ा में पूर्ण प्रमाणित दस्तावेज और सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से त्रुटि सुधार टीप के साथ दावा-आपत्ति सम्बन्धी अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Read More: आरंग..बेमेतरा..गीदम में कांग्रेस की जीत, खरोरा और बारसूर में जीते भाजपा प्रत्याशी