विधायक दल की बैठक में भाजपा ने बनाई बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कही ये बात... | During the discussion on the budget made by the BJP in the legislative party meeting, the strategy to surround the government, the leader of opposition Kaushik said this…

विधायक दल की बैठक में भाजपा ने बनाई बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कही ये बात…

विधायक दल की बैठक में भाजपा ने बनाई बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: March 1, 2021 5:08 pm IST

रायपुर: राज्य सरकार की ओर से पेश बजट पर अब विधानसभा में चर्चा कराई जाएगी। बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में सोमवार रात भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आवास पर आयोजित इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, ननकी राम कंवर, समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

Read More: बदला जाएगा प्री बोर्ड का टाइम टेबल, एकलव्य कन्या आवासीय छात्रावास अधीक्षिका और 5 छात्राएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव

बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार की ओर से पेश बजट पर विधानसभा में चर्चा के दौरान सरकार को जमकर घेरा जाए, इसके लिए बाकायदा जवाबदेही तय की कर दी गई है। विभागवार बजट पर चर्चा के दौरान भी भाजपा की ओर से कौन से नेता सरकार को घेरने का काम करेंगे, इसे भी तय किया गया है।

Read More: अब ट्रांसजेंडर्स पहनेंगे खाकी, आरक्षक भर्ती परीक्षा में तृतीय लिंग समुदाय के 13 उम्मीदवारों का हुआ चयन

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि बजट समेत प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े कई मुद्दों पर तैयारी की गई है। अब तक भाजपा विधानसभा में आक्रामक तरीके से सरकार को घेरने में सफल रही है। विधानसभा सत्र के बाकी बचे दिनों में भी भाजपा कारगर तरीके से सरकार को घेरे, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 256 नए संक्रमितों की पुष्टि

बता दें कि सरकार की तरफ से बजट पेश होने के बाद से ही भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है। नेता प्रतिपक्ष से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक आरोप लगा चुके है कि बजट को देखकर लगता है कि सरकार चुनाव में किया अपना वादा भूल चुकी है। ऐसे मे माना जा रहा है कि भाजपा इसी मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।

Read More: भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी दो​षी साबित, जेल में गुजारेंगे एक साल