रीवाः कोरोना संक्रमण ने सरकार के दावों और प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है। हालांकि सरकार लगातार दावे कर रही है कि कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। वहीं, सरकार यह भी दावा कर रही है कि अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर्स में मरीजों को कोई समस्या नहीं हो रही है। लेकिन रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कोरोना मरीज पॉवर कट से परेशान हैं। पॉवर कट के चलते गंभीर मरीजों को भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। अब अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाला शव
मिली जानकारी के अनुसार रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में लगातार पॉवर कट हो रहा है, जिसके चलते संक्रमित मरीजों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों को भी पॉवर कट के चलते ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। पॉवर कट के चलते अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कल 12 हजार 384 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। दूसरी ओर 24 घंटे में 75 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 9 हजार 620 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हजार 957 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 863 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 4 लाख 59 हजार 195 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 69 हजार 375 मरीज स्वस्थ हुए हैं।