ओवरलोड होने के चलते DNS अस्पलात की लिफ्ट गिरी, कमलनाथ, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेता थे सवार | Due to overload, lift of DNS hospital fell, Congress leaders including Kamal Nath, Jeetu Patwari were aboard

ओवरलोड होने के चलते DNS अस्पलात की लिफ्ट गिरी, कमलनाथ, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेता थे सवार

ओवरलोड होने के चलते DNS अस्पलात की लिफ्ट गिरी, कमलनाथ, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेता थे सवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: February 21, 2021 2:13 pm IST

इंदौर: शहर के DNS अस्पलात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं से भरी लिफ्ट गिर गई। लिफ्ट में पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ विधायक सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी और विशाल पटेल भी मौजूद थे। हालांकि इस घटना से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे ​थे। बता दें कि लिफ्ट ओवरलोड होने के चलते गिरी है।

Read More: युवती का अपहरण कर पिलाई शराब, फिर दरिंदों ने लूट ली आबरू, हालत नाजुक

मामले की जानकारी होने पर इंदौर कलेक्टर ने सीएम शिवराज के निर्देश पर मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने लिफ्ट की खराबी और दुर्घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ADM मुख्यालय हिमांशु चंद्र को जांच के लिए आदेश दिया है। इस घटना के बाद सीएम शिवराज ने कमलनाथ को फोनकर उनका कुशलक्षेम पूछा है।

Read More: महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वालों सावधान! गुलाबी गैंग ने गठित किया ‘झपट्टामार’ दल