कोरोना के खौफ के चलते मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड टला, इंदौर में कई होटल्स हो चुके थे बुक | Due to fear of Corona, IIFA award postponed in Madhya Pradesh, many hotels were booked in Indore

कोरोना के खौफ के चलते मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड टला, इंदौर में कई होटल्स हो चुके थे बुक

कोरोना के खौफ के चलते मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड टला, इंदौर में कई होटल्स हो चुके थे बुक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: March 6, 2020 7:53 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के खौफ के चलते मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड का आयोजन टाल दिया गया है। आईफा अवॉर्ड की मेजबानी इस बर इंदौर कर रहा था। फिल्मी सितारों के लिए कई होटल्स बुक हो चुकी थीं।

ऐसे में आयोजन टलने से बड़ा झटका लगा है। 27 मार्च से 29 मार्च तक आईफा अवॉर्ड का आयोजन होना था। नई तारीखों का ऐलान अभी तय नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार और आईफा की टीम से बातचीत चल रही है।

आयोजन में देश-विदेश से सेलिब्रिटीज के साथ बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। ऐसे में कोरोना वायरस की आशंका के चलते फिलहाल के लिए टाला गया है। नई तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है।