सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के कारण मंत्रियों से अब चर्चा 6 फरवरी तक, इस तारीख को इन मंत्रियों के साथ होगी बजट पर बात.. देखिए | Due to CM Baghel's visit to Delhi, discussions with ministers now till 6 February

सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के कारण मंत्रियों से अब चर्चा 6 फरवरी तक, इस तारीख को इन मंत्रियों के साथ होगी बजट पर बात.. देखिए

सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के कारण मंत्रियों से अब चर्चा 6 फरवरी तक, इस तारीख को इन मंत्रियों के साथ होगी बजट पर बात.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: January 22, 2020 6:43 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे के कारण मंत्रियों से विभागीय बजट पर चर्चा की तारीखें आगे बढ़ गई है। सीएम बघेल से मंत्रियों की बजट पर चर्चा अब 6 फरवरी तक होगी। पहले मंत्रियों से 27 जनवरी तक ये चर्चा होनी थी।

पढ़ें- मैट्रिमोनी साइट के जरिए महिला डॉक्टर से बढ़ाई दोस्ती, फिर मुलाकात क…

तय तारीख के मुताबिक सीएम बघेल इन मंत्रियों से चर्चा करेंगें– देखिए

25 को अनिला भेड़िया से

27 को उमेश पटेल

29 को कवासी लखमा

31 को मोहम्मद अकबर

1 फरवरी को ताम्रध्वज साहू

2 फ़रवरी को अमरजीत भगत

3 फ़रवरी को जयसिंह अग्रवाल

4 फरवरी को शिव डहरिया

5 फ़रवरी को रुद्र गुरु

6 को मुख्यमंत्री के विभागों की होगी चर्चा

पढ़ें- Tiger is back: भानुप्रतापपुर इलाके में बाघ ने फिर दी दस्तक, पग चिन्…

इससे पहले मुख्यमंत्री निवास में सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच बैठक हो रही है। सिंहदेव के स्वास्थ्य और पंचायत विभाग की बजट पर चर्चा हो रही है। बैठक में विभागीय अधिकारी भी मौजूद हैं।

सीजी पीएससी का रिजल्ट जारी