गुल्ल्क के पैसे कोरोना प्रभावितों को कर दिए दान, बच्चों की भावनाओं से प्रभावित सीएम ने उठाया ये कदम | Donated Gulk's money to Corona affected Impressed by children's feelings, CM took this step

गुल्ल्क के पैसे कोरोना प्रभावितों को कर दिए दान, बच्चों की भावनाओं से प्रभावित सीएम ने उठाया ये कदम

गुल्ल्क के पैसे कोरोना प्रभावितों को कर दिए दान, बच्चों की भावनाओं से प्रभावित सीएम ने उठाया ये कदम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 30, 2020/8:43 am IST

नीमच। जिले के मनासा थाना अंतर्गत कंझाड़ा चौकी के गांव खेलड़ी के रहने वाले दो बच्चे केशव सिंह और देवराज सिंह परिहार ने अपनी गुल्लक में जमा 5060 रुपये कोरोना प्रभावित गरीब लोगों की मदद के लिए दान किए थे। बच्चे ये पैसे लेकर कंझाड़ा पुलिस चौकी पहुंचे ओर चौकी प्रभारी नवीन सिंह हाड़ा को दिए।

ये भी पढ़ें- IMF प्रमुख ने कहा- 2009 से भी बदतर वैश्विक मंदी की ओर बढ़ रहा विश्व

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ और आईबीसी 24 पर ये खबर दिखाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर बच्चों का अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएं दी।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">नीमच के मेरे
भांजों, तुमने साइकिल हेतु रखे अपने पैसे <a
href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a>
से लड़ने व गरीबों, मजदूरों को भोजन कराने के लिए थाने में दिये हैं, मैं
तुम्हारी इस पवित्र भावना का अभिनंदन करता हूं। कोरोना को परास्त कर
तुम्हारे लिए साइकिल लेकर तुम्हारा मामा मिलने आएगा। सदा खुश रहो, स्नेह,
आशीर्वाद! <a
href="https://t.co/URnhRrTozA">pic.twitter.com/URnhRrTozA</a></p>&mdash;
Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a
href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1244501020366925824?ref_src=twsrc%5Etfw">March
30, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में गरीबी की मार, नहीं सुधरे हालात त…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर फोटो शेयर करने के साथ लिखा भांजो, साइकिल खरीदने के जमा पैसे दान देने के लिए अभिनंदनन। तुम्हारा मामा आकर तुम्हें साइकिल देगा और तुमसे मिलेगा ।