लॉकडाउन में कोई नहीं रहेगा भूखा, जिला प्रशासन एक फोन से मुहैया कराएगा खाना, जारी किया नंबर | District administration will provide food from a phone, number released

लॉकडाउन में कोई नहीं रहेगा भूखा, जिला प्रशासन एक फोन से मुहैया कराएगा खाना, जारी किया नंबर

लॉकडाउन में कोई नहीं रहेगा भूखा, जिला प्रशासन एक फोन से मुहैया कराएगा खाना, जारी किया नंबर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 1:31 pm IST

जबलपुर। लॉकडाउन के कारण अब गरीब और बेसहारा लोगों के सामने खाने-पीने की विकट समस्या खड़ी हो गई है। इन हालातों में ऐसे लोगों को मुफ्त में खाना खिलाने के लिए प्रशासन की टीम ने कमर कस ली है।

Read More News: कोविड 19 से निपटने विधायकों, मंत्रियों, सरकारी कर्मचारियों सहित पेशनरों की सैलरी में होगी कटौ​ती, निर्देश जारी

दरअसल प्रशासन अब लॉकडाउन में किसी के भूखा ना रहने देने की कवायद शुरू की है। इसके लिए कोरोना कंट्रोल नंबर 0761-2637500 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल आते ही तुरंत जिला प्रशासन की टीम उसके लिए खाना मुहैया कराएगी।

Read More News:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से फोन पर की बात

बता दें कि संपूर्ण देश में कोरोना से बचाव के लिए 21 दिन के लॉकडाउन ​की घोषणा की है। आज लॉकडाउन का सातवां दिन है। इस बीच कामकाज बंद होने से लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं पैदा हो गई है। फिलहाल ​राज्य सरकारें अलर्ट होकर लोगों के मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Read More News: लॉकडाउन तोड़ सवारी ले जा रहा था ट्रक चालक, पुलिस ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बार्डर पर 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers