भोपाल: झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रशासन ने सोमवार को 42 दुकानों को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन डॉक्टरों ने बिना डिग्री के एलोपैथी से इलाज कर रहे थे। वहीं, दुकान संचालन की स्वास्थ्य विभाग से परमिशन भी नहीं ली गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सभी दुकानों को सील कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि शहर में झोलाछाप डॉक्टरों का व्यापार जमकर फल फूल रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टरों के ठिकानों पर दबिश दी और बिना डिग्री दुकानदारी करने वालों की दुकानें सील कर दी। प्रशासन ने बिना डिग्री के एलोपैथी से इलाज करने पर कार्रवाई की है।
Read More: जयस्तंभ चौक में चाकूबाजी, कोंडागांव के कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला