इधर 114 NHM कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, उधर जिला प्रशासन ने दिए जल्द ही नई भर्ती करने के निर्देश | District Administration Issued Notification for New Recruitment after Resignation of NHM Workers

इधर 114 NHM कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, उधर जिला प्रशासन ने दिए जल्द ही नई भर्ती करने के निर्देश

इधर 114 NHM कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, उधर जिला प्रशासन ने दिए जल्द ही नई भर्ती करने के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: September 24, 2020 12:07 pm IST

अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा के अनुमोदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा बुधवार को एनएचएम के 11 संविदा हड़ताली अधिकारी-कर्मचारियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। डॉ सिसोदिया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर भर्ती हेतु शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही भर्ती की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले में संविदा के कुल 417 कर्मी कार्यरत थे जिनमे से 262 कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर थे। हड़ताली कर्मचारियों में से 114 ने अपना इस्तीफा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा को सौंपा। 23 सितम्बर को 48 कर्मचारी वापस काम पर लौटे। इस प्रकार वर्तमान में 203 कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।

ReadMore: NSS पुरस्कार समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके, छत्तीसगढ़ से दो श्रेष्ठ स्वयंसेवकों को मिला सम्मान

इनके इस्तीफा हुए मंजूर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगढ़ में पदस्थ आरएमए मनिंदर सिंह जट्टाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुमगराकला के आरएम बैजनाथ कुर्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नेल्सन एक्का, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के सत्य प्रकाश सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खंड लेखा प्रबंधक बजरंग वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के फीडिंग डिमांस्ट्रेटर उजेता तिर्की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के व्हीबीडीटीएस विशाल सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भफ़ौली के एमटीएस आनंद मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा के पीएडीए संजीव कुमार केरकेट्टा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के प्रवीण कुमार वर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव के सुनील कुमार का इस्तीफा मंजूर किया गया है।

Read More: हड़ताल से एक कदम और आगे बढ़े NHM कर्मचारी, लौटाया ‘कोरोना वारियर्स’ का सम्मान

 
Flowers