बीजापुर: पिछले 78 घंटे से बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते इलाके के नदी, नाले उफान पर हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनबाड़ी की छुट्टी के आदेश जारी किया गया है। जिला कलेक्टर ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 30 और 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
Read More: सीएम कमलनाथ बोले- शेरों का गढ़ है मध्यप्रदेश, 526 बाघों के साथ बना देश का टाइगर स्टेट
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
Read More: राज्य सरकार के सामने सिंधिया समर्थकों की नई मांग, इस शहर को बनाया जाए मेट्रोपोलिटन सिटी
इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश
बालोद ,धमतरी, गरियाबंद ,कांकेर ,कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट
रायगढ़ ,जांजगीर, बलोदा बाजार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और महासमुंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट किया है। अरब सागर में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, इससे गुजरात, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। कश्मीर के कठुआ, डोडा में जलभराव हुआ। जम्मू एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया। वहीं, असम के 31 जिलों में 57 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।