Shivraj singh's Statement on Money : चवन्नी भी नहीं आई, लेकिन फिर भी चला रहे हैं...चिंता न करें व्यवस्थाओं के लिए कमी नहीं आएगी | Shivraj singh's Statement on Money : didn't earn Money, but still running...don't worry, there will be no shortage for the arrangements

Shivraj singh’s Statement on Money : चवन्नी भी नहीं आई, लेकिन फिर भी चला रहे हैं…चिंता न करें व्यवस्थाओं के लिए कमी नहीं आएगी

Shivraj singh's Statement on Money : चवन्नी भी नहीं आई, लेकिन फिर भी चला रहे हैं...चिंता न करें व्यवस्थाओं के लिए कमी नहीं आएगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: July 11, 2021 5:56 pm IST

Shivraj singh’s Statement on Money

उज्जैन : महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बात कही है। मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि ये बताने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि इस समय खजाना खाली है। लेकिन कहीं ना कहीं से इंतजाम कर रहे है, क्योंकि 3-4 महीने से तो कुछ आया ही नहीं।

Read More: 5 स्टार होटल में देर रात हो रही थी दारू पार्टी, पुलिस ने 20 महिलाओं सहित 37 लोगों को किया गिरफ्तार

कोरोना की 2-2 लहर आई, 8-10 महीने तो उसी में चले गए। खजाना खाली पड़ा रहा। अगर अपनी भाषा में कहे तो चवन्नी भी नहीं आई, लेकिन फिर भी चला रहे हैं। सीएम ने ये भी कहा कि अब ये वित्त मंत्री बैठे हैं, धीरे–धीरे जुगाड़ लगा कर कुछ करते जा रहे है। अर्थव्यवस्था गति पकड़ेगी, कल कारखाने आएंगे तो फिर पैसा आएगा। व्यवस्थाओं के लिए कमी नहीं आएगी, इसके लिए लगातार कोशिश करेंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 

 
Flowers