5 साल तक जमीन पर नहीं की खेती, भू राजस्व भी नहीं चुकाया.. तो ये खबर आप जरूर पढ़ें | Did not cultivate land for 5 years, did not even pay land revenue .. So you must read this news

5 साल तक जमीन पर नहीं की खेती, भू राजस्व भी नहीं चुकाया.. तो ये खबर आप जरूर पढ़ें

5 साल तक जमीन पर नहीं की खेती, भू राजस्व भी नहीं चुकाया.. तो ये खबर आप जरूर पढ़ें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : February 14, 2020/8:20 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब ऐसी भूमि का कब्जा लेने की तैयारी कर रही है, जिस पर भू-स्वामी खुद या किसी के माध्यम से पांच साल तक जमीन पर खेती नहीं करता और भू-राजस्व नहीं चुकाता है।

पढ़ें- आईफा अवॉर्ड में खर्च होंगे 73 करोड़, सरकार प्रायोजकों से जुटाएगी राशि

यहां तक कि जमीन मालिक गांव भी छोड़ देता है। तहसीलदार ऐसे मामलों में जांच के बाद जमीन का कब्जा लेकर एक बार में एक साल के लिए भूमि स्वामी की ओर से किसी को खेती के लिए पट्टे दे सकेंगे।

पढ़ें- कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और शोभा ओझा ST/SC आरक्षण मामले में बोले,…

पांच साल के बीच अगर जमीन मालिक भूमि के लिए दावा करता है तो बकाया भुगतान करने पर उसे कब्जा वापस दिलवा दिया जाएगा। यह प्रावधान सरकार ने भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक के जरिए किया है, जिसे राज्यपाल लालजी टंडन ने मंजूरी दे दी है।

पढ़ें- मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा ऐलान, हर पंचायत में होगा एक पटवारी, निकाल…

खेती की जमीन के खाली रहने, भू-राजस्व न मिलने और अतिक्रमण होने की कई शिकायतें सामने आई थीं। इसके मद्देनजर भू-राजस्व संहिता में संशोधन करके इस धारा को फिर से शामिल किया गया। इसके साथ ही आबादी क्षेत्र में भूमि स्वामी अधिकारों के निराकरण के लिए तहसीलदार को अधिकार दिए गए हैं।