मंत्री डहरिया के विवादित बयान पर धरमलाल कौशिक का तंज, पूछा- बलरामपुर की घटना छोटी है, तो बड़ी घटना कौन सी है? | Dharam lal kaushik ask to Minister Shiv Dahariya If the incident at Balrampur is small, then what is the big event?

मंत्री डहरिया के विवादित बयान पर धरमलाल कौशिक का तंज, पूछा- बलरामपुर की घटना छोटी है, तो बड़ी घटना कौन सी है?

मंत्री डहरिया के विवादित बयान पर धरमलाल कौशिक का तंज, पूछा- बलरामपुर की घटना छोटी है, तो बड़ी घटना कौन सी है?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 3, 2020 1:25 pm IST

रायपुर: बलरामपुर की घटना को लेकर मंत्री शिव डहरिया के विवादित बयान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। उनके बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है। उन्होंने मंत्री डहरिया के बयान को अशोभनीय बताते हुए पूछा है कि अगर बलरामपुर की घटना छोटी है तो बड़ी घटना कौन सी है? साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा है कि बलरामपुर में पीड़ित का हाल राहुल-प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आएं, प्लेन का टिकट भाजपा मुहैया कराएगी।

Read More: प्रदेश में बना नया चक्रवाती सिस्टम, अगले कुछ घंटों में इन स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

वहीं दूसरी ओर मंत्री डहरिया के बयान को लेकर भाजपा ने ट्वीट कर उन्हें छत्तीसगढ़ का ‘मुलायम सिंह यादव’ बताया है। भाजपा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में हुआ दुष्कर्म छोटी घटना है! कैबिनेट मंत्री शिव डहरियाजी को जानते ही हैं आप। प्रदेश का अपना ‘मुलायम सिंह यादव।’ बच्चों से ग़लतियां हो जाती टाइप।

Read More: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का करारा प्रहार, कहा- नाटक करने पंजाब आ रहे राहुल गांधी

बता दें कि शनिवार को मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि हाथरस की घटना को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी घटना को लेकर क्यों चुप्पी साध ली है और बलरामपुर में हुई छोटी सी घटना को लेकर वे लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।

Read More: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का ऐलान, 144 सीटों पर RJD, तो 70 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी अपने उम्मीदवार