रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिस अधीक्षकों को सम्मानित करने वाली है। जिलों के एसपी को डीजीपी ट्रॉफी दी जाएगी ये घोषणा खुद डीएम अवस्थी ने की है। साथ ही अच्छे कार्य के लिए रायपुर, बीजापुर, बलौदाबाजार और रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को पुरस्कार देने की बात कही है।
पढ़ें- पीएससी में EWS को आरक्षण नहीं देने का मामला, हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, 9 को होनी है परीक्षा
हर माह की 1 से 3 तारीख के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सभी जिलों के एसपी के साथ जिलों में कानून व्यवस्था और अपराध के निराकरण करने के दौरान डीजीपी की रनिंग ट्राफी दी जाएगी। कोई जिला यदि ये ट्रॉफी लगातार 3 बार जीतता है तो वो ट्रॉफी उसकी हो जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
पढ़ें- कोहरे की चादर से लिपटी राजधानी, एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी, रायपुर स…
डीजीपी सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर रखना बेसिक पुलिसिंग है। प्रत्येक माह समीक्षा बैठक में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। कानून व्यवस्था की समीक्षा करने प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
पढ़ें- पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का तबादला आदेश…
समीक्षा बैठक के बाद अवस्थी ने नक्सल गतिविधियों के विरूद्ध अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल, अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार नीथू कमल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार और अपहरण काण्ड सफलता पूर्वक सुलझाने पर पुलिस अधीक्षक रायपुर आरीफ शेख को पुरस्कृत करने की घोषणा की।