बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के महानगर में शुमार बिलासपुर से दिल्ली की हवाई सेवा शुरू करने की मांग तेज़ हो गयी है। शहर विधायक शैलेश पांडे ने केंद्रीय आवास, नगरी विकास उड्डयन, वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली संसद भवन में मुलाकात कर बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। पांडे ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को स्मरण पत्र भी सौंपा है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद सुनील सोनी को केंद्रीय कमेटी में मिला स्थान, वन एवं पय…
विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि बिलासपुर में लंबे समय से हवाई सेवा शुरू किए जाने की मांग लंबित है। इसके लिए शासन द्वारा संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा एवं उपकरण सभी पर्याप्त हैं। डीजीसीए द्वारा मान्यता भी प्रदान की जा चुकी है। पांडे ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी के लिए बिलासपुर को हवाई सेवा में शामिल किया जा सकता है, लेकिन किसी कारणवश अब तक सेवा शुरू नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें- बीएचयू में प्रोफेसर का विरोध, ‘मैं मुस्लिम हूं तो क्या मैं संस्कृत …
विधायक शैलेश पांडे ने स्मरण पत्र के जरिये ये भी बताया कि बिलासपुर प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर है, एनटीपीसी, एसईसीएल, रेलवे जोन, हाईकोर्ट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थान व मुख्यालय हैं, इस लिहाज से भी यहाँ हवाई सेवा की मांग बहुप्रतीक्षित है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QfjTj7BDWvQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: