प्यारे मियां यौन शोषण केसः प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने खाई नींद की गोलियां, उपचार के दौरान मौत | Dear Mian Sexual Abuse Case: Fed up with harassment, the victim ate sleeping pills, death

प्यारे मियां यौन शोषण केसः प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने खाई नींद की गोलियां, उपचार के दौरान मौत

प्यारे मियां यौन शोषण केसः प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने खाई नींद की गोलियां, उपचार के दौरान मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: January 21, 2021 2:39 am IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बालिका गृह में नींद की गोलियां खाने वाली लड़की ने दम तोड़ दिया। दरअसल पीड़िता प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में बालिका गृह में रह रही थी और प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार को उसने नींद की गोलियां खा ली थी।

Read More News: मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कहा.. संन्यास का ऐलान

जिसके बाद हमीदिया अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के पीड़िता को मृत घोषित करने की खबर के बाद आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर उसी केस में जांच के लिए किशोर बालिका गृह में एसपी साउथ साई कृष्णा, महिला टीआई और मजिस्ट्रेट भी निरीक्षण के लिए पहुंची और उसके बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे।

Read More News: बाइडन के हवाले अमेरिका, 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति बने, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई और कही ये बात.. 

पीड़िता की मौत के मामले में एडिशनल एसपी राम सनेही मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच बारीकी से की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Read More News: दरिंदे, दाग, दर्द ! MP के दामन पर फिर दाग !

 
Flowers