दमोह उपचुनाव: होर्डिंग से सिंधिया का फोटो गायब, कांग्रेस नेता सलुजा ने कहा- फोटो लगाने लायक भी नहीं छोड़ा | Damoh by-election: Scindia's photo missing from hoarding, Congress leader Saluja said - not even left to put photo

दमोह उपचुनाव: होर्डिंग से सिंधिया का फोटो गायब, कांग्रेस नेता सलुजा ने कहा- फोटो लगाने लायक भी नहीं छोड़ा

दमोह उपचुनाव: होर्डिंग से सिंधिया का फोटो गायब, कांग्रेस नेता सलुजा ने कहा- फोटो लगाने लायक भी नहीं छोड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: March 30, 2021 9:43 am IST

भोपाल। दमोह में उपचुनाव के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन जमा किया। बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पर्चा भरा। इसके बाद सीएम शिवराज ने आम सभा को संबोधित किया।

Read More News: कोरोना की वजह से होली का व्यापार हुआ चौपट, 35 हजार करोड़ रु के नुकसान का अनुमान, चीन को भी लगा बड़ा झटका

कांग्रेस ने बीजेपी के चुनाव प्रचार को लेकर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने सिंधिया के फोटो गायब होने को लेकर तंज कसा है। सलुजा ने ट्वीट कर लिखा कि दमोह उपचुनाव में मंच पर लगे होर्डिंग से सिंधिया का फ़ोटो तक ग़ायब? फ़ोटो लगाने लायक़ भी नहीं छोड़ा, इतनी भीड़ में भी स्थान नहीं? मुख्यमंत्री के पास खड़े केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा प्रत्याशी तक ने मास्क नहीं लगाया। शारीरिक दूरी भी ग़ायब…?

Read More News: तेंदुलकर, बद्रीनाथ, यूसुफ के बाद इरफान पठान भी आए कोरोना की जद में, रायपुर में आयोजित रोड

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>सुबह दमोह जाने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी कोरोना पर नियंत्रण की समीक्षा कर कर गये और शाम को वापस आकर फिर कोरोना की समीक्षा करेंगे,लोगों से नियमो के पालन की अपील करेंगे और ख़ुद अपनी पार्टी के नेताओ के साथ दिन में दमोह में आमसभा में कोरोना के नियमो का ख़ूब मज़ाक़ उड़ा रहे है ?</p>&mdash; Narendra Saluja (@NarendraSaluja) <a href=”https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1376815225647734788?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलुजा ने कोरोना के नियमों का लेकर भी बयान दिया है। कहा कि सुबह दमोह जाने के पूर्व CM शिवराज कोरोना पर नियंत्रण की समीक्षा कर गए। शाम को वापस आकर फिर कोरोना की समीक्षा करेंगें लोगों से नियमो के पालन की अपील करेंगे। ख़ुद अपनी पार्टी के नेताओ के साथ दिन में दमोह में आमसभा में कोरोना के नियमों का ख़ूब मज़ाक़ उड़ा रहे है?

Read More News: मार्च में मई का कहर, प्रदेश के 5 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>दमोह उपचुनाव में मंच पर लगे होर्डिंग से सिंधिया का फ़ोटो तक ग़ायब ?<br>फ़ोटो लगाने लायक़ भी नहीं छोड़ा , इतनी भीड़ में भी स्थान नहीं ?<br><br>मुख्यमंत्री के पास खड़े केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल , मंत्री गोपाल भार्गव और भाजपा प्रत्याशी तक ने मास्क नहीं लगाया , शारीरिक दूरी भी ग़ायब…? <a href=”https://t.co/ydjXpe5twB”>pic.twitter.com/ydjXpe5twB</a></p>&mdash; Narendra Saluja (@NarendraSaluja) <a href=”https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1376815223051411456?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>