जशपुर: जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि सीआरपीएफ जवान की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने से पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बागीचा थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार शाम सीआरपीएफ जवान की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे से घायल जवान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक जवान कुछ दिनों पहले ही छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।