कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मरीजों के इलाज की करेंगे निगरानी, अस्पताल के बाहर लगवाया टेंट | covid Minister-in-charge Pradyuman Singh Tomar will monitor the treatment of patients

कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मरीजों के इलाज की करेंगे निगरानी, अस्पताल के बाहर लगवाया टेंट

कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मरीजों के इलाज की करेंगे निगरानी, अस्पताल के बाहर लगवाया टेंट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 1:30 am IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी भी ले रहे हैं। वहीं कमी का उजागर होने पर तत्काल निराकरण भी कर रहे हैं।

Read More News: ‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

इसी क्रम में अब मंत्री तोमर कोरोना मरीजों के इलाज की निगरानी करने का फैसला लिया है। मंत्री तोमर सिविल अस्पताल के बार टेंट में बैठकर मरीजों के इलाज की निगरानी करेंगे। रातभर में मंत्री टेंट में विश्राम करेंगे।

Read More News: ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स

वहीं समय-समय पर कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। बता दें ​कि ग्वालियर में हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते हर दिन मरीजों उपचार में दिक्कत हो रही है। वहीं अब मंत्री तोमर खुद इसकी निगरानी करेंगे।

Read More News: 18+ को वैक्सीन…केंद्र-छत्तीसगढ़ आमने-सामने…कांग्रेस पूछा- इतने टीके कहां से आएंगे?

 

 
Flowers