छत्तीसगढ़ में 10 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 4 संक्रमितों की मौत | Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021: Number of corona patients crossed 10 lakh in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 10 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 4 संक्रमितों की मौत

छत्तीसगढ़ में 10 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 4 संक्रमितों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 5:00 pm IST

Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 316 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 562 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आज 4 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13500 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: सेल्फी लेना हो, तो देने होंगे 100 रुपए, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने फिक्स की Selfie लेने की कीमत

आज 316 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 169 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 83 हजार 200 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3469 हो गई है।

Read More: ‘साहब इसके साथ नहीं जाना, मारती-पीटती है मुझे’, प्रेमी को साथ ले जाने प्रेमिका ने आधी रात थाने में किया हंगामा

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 11

दुर्ग- 14

राजनांदगांव- 01

बालोद- 03

बेमेतरा- 04

कवर्धा- 01

धमतरी- 17

बलौदाबाजार- 09

महासमुंद- 06

गरियाबंद- 06

बिलासपुर- 09

रायगढ़- 35

कोरबा- 12

जांजगीर- 27

मुंगेली- 02

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 02

सरगुजा- 05

कोरिया- 08

सूरजपुर- 12

बलरामपुर- 00

जशपुर- 16

बस्तर- 29

कोंडागांव- 11

दंतेवाड़ा- 08

सुकमा- 27

कांकेर- 16

नारायणपुर- 10

बीजापुर- 18

 
Flowers