रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घाटाला मामले के आरोपी शिवशंकर भट्ट के बयान को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बयान खारिज होने पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। डॉ रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि झूठ के पाव नहीं होते हैं, कोर्ट ने ये बात साबित कर दिया है। जिस आरोपी के पास से ईओडब्ल्यू ने पैसे बरामद किए थे, जो 5 साल जेल की हवा खा चुका है उसे सरकारी गवाह बनाया गया है ये हास्यस्पद है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को सरकारी गवाह बनाकर साक्ष्य प्रस्तुत करने की बात कहना उन्हें और उनकी सरकार को बदनाम करने की साजिश है। इस दौरान रमन सिंह ने नान घोटाला मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
Read More: जिले की एकमात्र नगर निगम के वार्डों का आरक्षण संपन्न, निगम के 40 वार्डों का कैसा रहेगा
गौरतलब है कि नान घोटाला मामले के आरोपी शिवशंकर भट्ट ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉ रमन सिंह और कई मंत्रियों पर घोटाले का आरोप लगाया था। शिवशंकर भट्ट ने कहा कि दबावपूर्वक दस लाख टन चावल की जबरन खरीदी तत्कालीन सरकार द्वारा कराई गई। जबकि नान के पास चावल का पर्याप्त स्टाक था। परिवारों से ज्यादा फर्जी 72 लाख राशन कार्ड बनाया गया।
वहीं, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों की सियासत में खलबली मचाने वाले हनी ट्रैप मामले पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास सैकड़ों वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि छत्तीसगढ़ का इस मामले में कोई कनेक्शन है। बता दें हनी ट्रैप मामले में छत्तीसगढ़ के एक पूर्व मंत्री और कई आईएएस, आईएफएस अफसरों का नाम सामने आने की बात ही गई थी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KPEnREzms2o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>