भोपाल राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह की जानकारी के मुताबिक राजधानी में 177 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जीएमसी के दो डॉक्टर्स और अन्य दो डॉक्टर्स समेत 4 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5491 हो गई है।
ये भी पढ़ें- बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस राज्य के गृह विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए …
इससे पहले रविवार की बात करें तो एक दिन में तीसरी बार रिकॉर्ड मरीज सामने आए थे। सबसे ज्यादा 221 और 215 के बाद रविवार को 199 संदिग्धों में कोरोना की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें- संबित पात्रा के ट्वीट के बाद ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा ‘आजम खान’ और…
शहर में शुक्रवार को शाम 8 बजे से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लग चुका है। ऐसे में सिर्फ जरूरत पर ही घर से निकल सकते हैं। रविवार को शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने की पुष्टि हुई, जबकि बैरसिया के तहसील कार्यालय में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए।