छत्तीसगढ़ में जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव | Corona vaccination may start in Chhattisgarh from January, 2.34 lakh people will be vaccinated in the first phase

छत्तीसगढ़ में जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : December 30, 2020/12:47 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो सकती है। वहीं, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है।

Read More: पीएम मोदी ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर की महत्वपूर्ण केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन यूके से आएगी। संभवतः जनवरी से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकेंगा। पहले चरण में 2.34 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा। कोरोना के टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। रिएक्शन पर तुरंत इलाज की व्यवस्था होगी।

Read More: अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग ने फिर पकड़ा जोर, रैली निकालकर लोगों ने कहा ‘वादा निभाओ..राज्य बनाओ’

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख 77 हजार 471 कोरेना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 61 हजार 663 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 472 हो गई है। जबकि 1396 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read  More: श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की रैकिंग में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल, सीएम बघेल बोले- राज्य के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि