कोरोना से दहशत, छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सार्वजनिक पुस्तकालय,स्वीमिंग पुल एवं वाॅटर पार्क रहेंगे बंद | Corona to Panic, Chhattisgarh public library, swimming bridge and water park will remain closed till 31 March

कोरोना से दहशत, छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सार्वजनिक पुस्तकालय,स्वीमिंग पुल एवं वाॅटर पार्क रहेंगे बंद

कोरोना से दहशत, छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सार्वजनिक पुस्तकालय,स्वीमिंग पुल एवं वाॅटर पार्क रहेंगे बंद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: March 13, 2020 8:42 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) तथा शासकीय, अर्धशासकीय और निजी व्यायाम शाला (जिम), तरणताल (स्वीमिंग पुल) एवं वाॅटर पार्क अनिवार्य रूप से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।

पढ़ें-कोरोना के कारण बजट सत्र 25 मार्च तक टला, 16 से शुरू होनी थी सदन की कार्यवाही

नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव मती अलरमेलमंगई डी. ने नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका परिषद-नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- राजधानी में गुंडागर्दी, मरीन ड्राइव के पास 4 युवकों ने युवक को पीटा…

पत्र में कहा गया है कि इस निर्देश का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए।