राजघराने से संबंध रखने वाले विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बड़ी रियासत का किला सील, 35 कर्मचारियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट | Corona report positive of MLA who belongs to royal family Big state fortress seal Corona test will be done for 35 employees

राजघराने से संबंध रखने वाले विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बड़ी रियासत का किला सील, 35 कर्मचारियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट

राजघराने से संबंध रखने वाले विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बड़ी रियासत का किला सील, 35 कर्मचारियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: June 29, 2020 6:11 am IST

रीवा । सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुरुआती लक्षण दिखने के बाद विधायक दिव्यराज सिंह 20 जून से सेल्फ आइसोलेशन पर थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रीवा रियासत के किले को सील कर दिया गया है।

किले में तैनात 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। दिव्यराज 20 जून से इसी किले में सेल्फ आइसोलेशन पर हैं।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हुए तेज, सीएम शिवराज आज पीएम मोदी से

बता दें कि विधायक दिव्यराज सिंह बीते दिनों सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और राजेंद्र शुक्ला के साथ रीवा आए थे। 19 जून को शहीद दीपक सिंह की अंतिम संस्कार में भी वे शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- बेमेतरा में क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों ने दीवार फांदकर कर सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,

राज्यसभा वोटिंग के बाद बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह वापस जिले में लौटे थे।

 
Flowers