कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, डिफेंस फैक्ट्री प्रबंधन को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस | Corona protocol will not be tolerated violated Collector issued notice to defense factory management

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, डिफेंस फैक्ट्री प्रबंधन को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, डिफेंस फैक्ट्री प्रबंधन को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: April 23, 2020 7:32 am IST

जबलपुर । लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन कर रहीं डिफेंस फैक्ट्रियों के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर ने नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर भरत यादव ने इस नोटिस में डिफेंस फैक्ट्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन ना किए जाने पर जवाब मांगा है, कलेक्टर ने चेतावनी भी दी है कि अगर लॉकडाऊन के दौरान फैक्ट्रियों के संचालन की शर्तों का पालन नहीं किया जाता है तो जिला प्रशासन इनके संचालन की अनुमति रद्द कर देगा।

ये भी पढ़ें- खैर नहीं अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की, मोदी सरकार ने …

दरअसल जिला प्रशासन की चिंताएं इन नज़ारों को देखने के बाद बढ़ी हैं, जहां एक शिफ्ट में ही सैकड़ों कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के बिना फैक्ट्रीज़ में दाखिल होते हैं और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की रही है। ऐसे में कलेक्टर भरत यादव ने डिफेंस फैक्ट्रीज़ सहित सभी केन्द्रीय संस्थानों को आदेश दिया है कि वो अपने कर्मचारियों को टू व्हीलर्स पर ना बुलाएं बल्कि इसके लिए उन्हें बस सुविधा उपलब्ध करवाएं।

ये भी पढ़ें- बिल गेट्स ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में आ…

कलेक्टर ने एक शिफ्ट में बीस फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को ना बुलाने, हर शिफ्ट के बीच 1 घंटे का अंतर रखने और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाने जैसी शर्तों का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है । ऐसा ना होने पर ऐसे संस्थानों के संचालन की अनुमति रद्द कर देने की चेतावनी दी गई है।

 
Flowers