भोपाल । आज मध्यप्रदेश में 4324 नए कोरोना मरीज मिले हैं, मध्यप्रदेश में अब तक3 लाख 22 हज़ार 338 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है, मध्यप्रदेश में अब तक 4113 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Read More News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद…
आज 2296 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 90 हजार 165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
आज पूरे मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 060 है। इंदौर में आज 898, भोपाल में 657 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
वहीं बढ़ते कोरोना की वजह से राजधानी के कोलार में 9 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। आदेश के तहत कोलार के वार्ड 80, 81, 82, 83, 84, 51, 52, 53 में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
राजधानी के कोलार इलाके के इन कंटेनमेंट जोन में करीब 2 लाख की आबादी रहती है । वहीं राजधानी में कोचिंग संस्थान 15 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Read More: दिलशाद गार्डन के इंडस्ट्रियल एरिया में आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
इधर जबलपुर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हाईकोर्ट में 15 और 16 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है। चीफ जस्टिस के निर्देश पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट में अब 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक अवकाश रहेगा, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर हाईकोर्ट के लिए ये आदेश जारी किया गया है। बता दें कि 10 से 14 और 17, 18 अप्रैल को पहले से ही अवकाश है।
नए निर्देशों के मुताबिक 9 अप्रैल के बाद अब 19 अप्रैल को हाईकोर्ट खुलेगा। बता दें कि हाईकोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जारी निर्देशों के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल के बदले 10 और 11 जून को हाईकोर्ट में कामकाज होगा।