भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तैंतीस सौ के पार पहुंच गया है। प्रदेश में कुल 3 हजार 341 कोरोना के केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 89 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि मौतों का आंकड़ा भी 200 पहुंच गया है, वहीं, 1 हजार 349 लोगइस महामारी का मुकाबला कर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से अपनी 20 गर्लफ्रेंड्स के साथ होटल में बंद है इस देश …
प्रदेश में सबसे ज्यादा हालत इंदौर की खराब है, यहां 28 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सत्रह सौ सत्ताइस हो गई है,जबकि तीन और मरीजों के मरने के बाद मौतों का आंकड़ा छियासी हो गया है।
ये भी पढ़ें- गुजरात को कोरोना मुक्त बनाना है तो आनंदीबेन पटेल को बना दो मुख्यमंत्री, सासंद
इंदौर में अब तक छह सौ तिरसठ मरीज ठीक हुए हैं। भोपाल की बात करें तो यहां छह सौ उनहत्तर लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि अब तक कुल चौबीस लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना में तीसरे पायदान पर उज्जैन है जहां आज उन्नीस नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या दो सौ बीस हो गई है। उज्जैन में महामारी से तिरालिस लोगों की मौत हो चुकी है। जबलपुर में भी आंकड़ा 119 तक पहुंच गया है। जबकि यहां कुल 4 लोगों की मौत हुई है।