ग्वालियर: अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी है। इस दौरान प्रदर्शनकारी संविदा कर्मचारियों ने संभागीय कमिश्नर कार्यालय मोती महल पहुंचकर भगवान के श्री चरणों में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भगवान के श्री चरणों में ज्ञापन दिया है, क्योंकि प्रदेश सरकार नहीं सुन रही है। इसलिए भगवान को ज्ञापन सौंपकर सद्बुद्धि की मांग कर रहें हैं।
Read More: प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ के नए चीफ जस्टिस, 1 जून से संभालेंगे कार्यभार
बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों के बराबर 90% वेतन दिया जाए और निष्कासित साथियों, सपोर्ट स्टाफ को NHM में वापस लिया जाए।
Read More: लॉकडाउन के दौरान उड़ते विमान में रचाई शादी, DGCA ने चालक दल के खिलाफ की कार्रवाई
गौरतलब है कि 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 17 से 24 मई तक प्रदर्शन का ऐलान किया था।