सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुंचे जापान के कान्सुल जनरल मिशियो हरादा, छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर हुई चर्चा | Consul-General of Consulate-General of Japan Michio Harada Meets to CM Bhupesh Baghel

सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुंचे जापान के कान्सुल जनरल मिशियो हरादा, छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर हुई चर्चा

सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुंचे जापान के कान्सुल जनरल मिशियो हरादा, छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर हुई चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : February 28, 2020/6:23 pm IST

रायपुर: जापान के मुम्बई स्थित कान्सुल जनरल मिशियो हरादा शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने जनरल मिशियो हरादा को छत्तीसगढ़ का प्रतिक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं की मुलाकात विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में हुई। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरपी मण्डल और अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन भी उपस्थित थे।

Read More: पुलवामा हमले के आतंकियों को पनाह देने वाला मास्टर माइंड चढ़ा NIA के हत्थे, जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं तार

जनरल मिशियो हरादा से मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल के बीच लंबी चर्चा हुई। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जापान को छत्तीसगढ़ में बौद्ध पर्यटन बढ़ाने और औद्योगिक निवेश पर विचार करना चाहिए।

Read More: दिल्ली सरकार ने दी हरी झंडी, अब कन्हैया कुमार उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ चलेगा राजद्रोह का केस