भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने राज्य में जारी सियासी उलटफेर पर बड़ा बयान दिया है। वर्मा के मुताबिक बेंगलुरू में 19 कांग्रेस विधायकों से उनकी बात हुई है।
पढ़ें- दिल्ली के आईटीसी ग्रैंड होटल में ठहरे हुए हैं भाजपा के विधायक, बढ़ा…
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, सिंधिया समर्थक मंत्रियों की सदस्यता रद्द करने की..
सज्जन सिंह वर्मा का दावा है कि कोई भी विधायक सिंधिया के साथ जाने को तैयार नहीं है। उन्होंने विधायकों को गुमराह कर बेंगलुरू ले जाया गया है।
Senior Madhya Pradesh Congress leader Sajjan Singh Verma on his meeting with 19 party MLAs who tendered their resignations: Nobody is ready to go with Scindia ji. They said they were misled and taken to Bengaluru, most of them said they are not ready to join BJP. #Bhopal pic.twitter.com/uU0mAJVQke
— ANI (@ANI) March 11, 2020
पढ़ें- एक पैर कांग्रेस दूसरा पैर बीजेपी में रखने वाले निर्दलीय विधायक ने फ…
वर्मा ने दावा किया है 19 में से एक भी विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार नहीं है। उनका दावा है कि सभी 19 विधायक कांग्रेस में वापस लौटेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस नेता का दावा है कि बीजेपी के 7-8 विधायक उनके संपर्क में हैं। सरकार को कोई खतरा नहीं है।