रायपुर। भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ PCC ने 5 दिवसीय कार्यक्रम तैयार किया है। 5 दिनों में कांग्रेस पार्टी बैठक, प्रशिक्षण, प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऑडियो लॉन्च और महंगाई के खिलाफ सांकेतिक चक्काजाम करेगी। बता दें कि 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं।
राजीव भवन में आज से बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। राज्य और संभाग स्तरीय बूथ प्रबंधन समिति की बैठक होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम इसकी बैठक लेंगे।
दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। शिविर में शामिल प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद पीएल पुनिया और सीएम बघेल मंलवार को बैठक में शामिल होंगे।
इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा-संगठन और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों को प्रशिक्षण किया जाएगा।