अशोकनगर: जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गुना-शिवपुरी के भाजपा सांसद केपी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि महिला कलेक्टर के खिलाफ भाजपा सांसद द्वारा विवादित बयान दिए जाने की बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसी बात को लेकर मंगलवार को तुलसी पार्क में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर सांसद केपी यादव के खिलाफ प्रदर्शन की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को अशोकनगर में ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर भाजपा सांसद केपी यादव ने अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर मंजू शर्मा ने भाजपा सांसद का ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया।
Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, 17 अफसरों को मिला नया पदभार
वहीं, कलेक्टर द्वारा ज्ञापन लेने से इनकार करने के बाद भाजपा सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि डॉ मंजू शर्मा पूर्व सांसद का चरण चुंबन करने गांव-गांव तक पहुंच जाती थीं और उनके ही इशारे पर ही परिसीमन तैयार किया गया है।
Read More: मामा-मामी करा रहे थे नाबालिग से देह व्यापार, किशोरी का करा चुके थे गर्भपात
इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद केपी यादव ने कहा कि जिला प्रशासन प्राइवेट लिमिटेड बन गई है। कांग्रेस के तीनों विधायक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए के कहने पर ही प्रशासन काम कर रहा है। सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पंचायत का पूर्व सांसद के पीए ने फोन लगाकर परिसीमन करने को कहा, वहां दावे, आपत्ति पर भी विचार नहीं किया गया।
Read More: हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे निगम के सफाई ठेकेदार, चरमरा सकती है शहर की सफाई व्यवस्था
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AhhrJ5GxNYY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>