भोपाल: मध्यप्रदेश में एक ओर जहां पीसीसी चीफ के पद को लेकर घमासान मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर अब राज्यसभा सांसद के नाम को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने राज्यसभा में आदिवासी नेता को भेजने की मांग को लेकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का हवाला देते हुए आलाकमान से जयस के लिए राज्यसभा टिकट की मांग की है।
वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई लोगों की दावेदारी की बात सामने आ रही है। इन बातों को अगर दरकिनार कर दें तो मीडिया में इस बात की भी जमकर चर्चा है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मध्यप्रदेश की सीट से राज्यसभा भेजा जा सकता है। बहरहाल देखना यह होगा कि पार्टी किसके नाम पर अंतिम मुहर लगाती है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दोनों राज्यों में 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होंगे। दोनों राज्यों में राज्यसभा की सीटें खाली हो रही है। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह और प्रभात झा के साथ सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की दो सीटों पर भी 26 मार्च को चुनाव होंगे। बता दें 17 राज्यों की 55 सीटों पर सांसदों के रिटायर होने पर चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं।
Read More: आतंकवाद पर ट्रंप ने पाक को लगाई फटकार, इधर पाकिस्तान मीडिया ने ऐसे फैलाई झूठ, पढ़ें
Read More: निलंबित कर्मचारियों के कक्ष वाला आदेश निरस्त, कलेक्टर ने अपने ही आदेश पर लिया यू टर्न
Read More: जियो यूजर्स को तगड़ा झटका, प्लान किया महंगा वैलेडिटी भी की कम