ग्वालियर: मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले निगम की हालत खस्ता हो गयी है। ग्वालियर नगर निगम में पानी के नाम पर 440 करोड़ खर्च हो चुके है। इसके बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दे पर सिसायत कर रही है, तो वहीं बीजेपी के सांसद पानी की समस्या को जल्द दूर कर लेने की बात करते नजर आ रहे हैं।
Read More: कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय का निर्देश, 31 मार्च तक तक लागू रहेगी यह गाइडलाइन
निगम शहर के हर घर तक तिघरा का पानी पहुंचाने की एडीबी योजना पर 120 करोड़ खर्च कर चुका है। इसके बाद भी शहर के लोग बोरवेल का पानी पीने को मजबूर हैं। ठेकेदारों की हड़ताल के कारण शहर में 46 खराब पड़े बोरवेल की मरम्मत नहीं हो पा रही है। निगम के ठेकेदारों का दो करोड़ का भुगतान नहीं होने से उन्होंने काम बंद कर दिया है।
Read More: WHO चीफ ने की PM मोदी की तारीफ! कहा ‘आपकी वजह से 60 देशों में हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन’
इधर बारिश से पहले प्रशासन दो तालाबों के गहरीकरण की योजना बना रहा है। लेकिन इस बीच सबकी नजर ग्वालियर में चंबल से पानी लाने पर टिकी हुई है। क्योंकि 20 साल से ये चुनावी मुद्दा बना हुआ है।