जबलपुर में IG ऑफिस में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 5 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर | Computer Operator Of Jabalpur IG Office and Constable report corona Positive

जबलपुर में IG ऑफिस में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 5 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

जबलपुर में IG ऑफिस में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 5 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: April 26, 2020 5:17 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के बीच राजधानी भोपाल से राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि आज एम्स से 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए सभी लोग एम्स में कार्यरत हैं, इनमें से तीन स्टाफ, 1 सुरक्षाकर्मी और एक सफाई कर्मी हैं। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वालों की संख्या 117 हो गई है। बता दें कि अब तक राजधानी भोपाल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 415 पुष्टि हुई है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, दो अन्य की तलाश जारी

वहीं, दूसरी ओर जबलपुर में भी आज 9 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जबलपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 हो गई है। बताया जा रहा है कि आज मिले नए मरीजों में आईजी ऑफिस में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर और कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।

Read More: सीनियर सिटीजन्स के लिए मददगार साबित हो रहे पुलिस पंचायत के सदस्य, घर पर पहुंचा रहे किराना और दवाइयां

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में है। यहां अब तक कुल 1176 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 26 लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां अब तक 415 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 302 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Read More: सरपंच की आत्महत्या के मामले में भाजपा ने गठित ​किया 3 सदस्यीय जांच दल, एक सप्ताह में आएगी रिपोर्ट