कलेक्टर ने कोरोना वॉरियर्स को दी FIR की धमकी, पत्रकार को लगाई फटकार, वायरल हुआ ऑडियो क्लिप | madhya pradesh containment zone list madhya pradesh bhopal containment zone MP containment zone MP lockdown MP lockdown news today MP lockdown news MP lockdown update MP lockdown today MP lockdown upd
खंडवा: कोरोना के दौर में अधिकारियों के काम करने का तरीका इस वक्त सुर्खियों में है। कुछ अधिकारियों की तानाशाही के चर्चे हैं जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही है। इस बीच खंडवा कलेक्टर का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है।
कथित ऑडियो क्लिप में खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी, कोरोना वॉरियर्स को FIR की धमकी देते सुनाई पड़ रहे हैं। साथ ही एक पत्रकार को भी फटकार लगाई है। ये ऑडियो क्लिप अब वायरल है, IBC24 इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है। क्या है उस ऑडियों क्लिप में आइए आपको सुनाते हैं…