त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर ने जारी किया पीठासीन और निर्वाचन अधिकारियों की सूची, देखिए किनकी कहां लगी ड्यूटी | Collector saransh mittar Released List of Presiding and Election Officers for Panchayat Election 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर ने जारी किया पीठासीन और निर्वाचन अधिकारियों की सूची, देखिए किनकी कहां लगी ड्यूटी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर ने जारी किया पीठासीन और निर्वाचन अधिकारियों की सूची, देखिए किनकी कहां लगी ड्यूटी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: January 13, 2020 2:31 am IST

अंबिकापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर सियासी गलियारों में घमसान मचा हुआ है, चहीे दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसी कड़ी में शनिवार को अंबिकापुर जिला कलेक्टर सारांश मित्तर ने पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की सूची जारी की है। ये वे अधिकारी हैं जिनकी पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है।

Read More: CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, बिना अनुमति किया था चक्काजाम

जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत लखनपुर के लिए पीठासीन अधिकारी हेतु माध्यमिक शाला भरतपुर के प्रधान पाठक चरित्र सिंह आर्माे, मतदान अधिकारी 1 हेतु प्राथमिक शाला खेड़ीपाटी के प्रधान पाठक केश्वर प्रसाद, मतदान अधिकारी 1 हेतु प्राथमिक शाला बालक लखनपुर के प्रधान पाठक फबियनुस तिर्की, मतदान अधिकारी 1 हेतु माध्यमिक शाला अंधला के उच्च श्रेणी शिक्षक मड़वारी सारथी, मतदान अधिकारी 1 हेतु माध्यमिक शाला लोसंगी के शिक्षक.एल.बी. जगेश्वर सिंह, मतदान अधिकारी 1 हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यायलय कुन्नी के व्याख्याता एल.बी. मो. इबरार, मतदान अधिकारी 2 हेतु माध्यमिक शाला आमापानी के शिक्षक एल.बी. तारकेश्वर, मतदान अधिकारी 3 हेतु प्राथमिक शाला तुरियाबीरा के प्रधान पाठक पूरन सिंह, मतदान अधिकारी 3 हेतु प्राथमिक शाला खुंटिया के सहायक शिक्षक रामजीत सिंह, मतदान अधिकारी 3 हेतु तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 सुरेन्द्र एक्का, पीठासीन अधिकारी हेतु माध्यमिक शाला अमेरा के प्रधान पाठक हेमंत कुमार, मतदान अधिकारी 1 हेतु प्राथमिक शाला गुमगराखुर्द के प्रधान पाठक जगत राम, मतदान अधिकारी 2 हेतु माध्यमिक शाला बगदर्री के शिक्षक शेख मोहम्मद, मतदान अधिकारी 3 हेतु माध्यमिक शाला लिपिंगी के शिक्षक शांति लाल पटेल, पीठासीन अधिकारी हेतु प्राथमिक शाला देवीटिकरा के प्रधान पाठक नारद प्रताप, मतदान अधिकारी 1 हेतु माध्यमिक शाला गणेशपुर के उच्च वर्ग शिक्षक शिवभजन सिंह।

Read More: 500 और 1000 के पुराने नोट जब्त, आईबी के कथित डीएसपी के पास मिले लाखों की पुरानी मुद्रा

जनपद पंचायत अम्बिकापुर के लिए मतदान अधिकारी 1 हेतु माध्यमिक शाला पर्राडांड के शिक्षक अहमद हुसैन, पीठासीन अधिकारी हेतु जल संसाधन विभाग के अमीन रामबहोर साकेत, पीठासीन अधिकारी हेतु जल संसाधन विभाग के अमीन तोबियस एक्का, मतदान अधिकारी 2 हेतु जल संसाधन विभाग के अमीन जोवाकिम तिग्गा, मतदान अधिकारी 3 हेतु जल संसाधन विभाग के अमीन दिलीप कुमार केसरी, मतदान अधिकारी 3 हेतु जल संसाधन विभाग के अमीन मुन्ना लाल कोल, मतदान अधिकारी 1 हेतु जल संसाधन विभाग के अमीन विजेश्वर राम निकुंज, मतदान अधिकारी 3 हेतु प्राथमिक शाला सरनापारा के सहायक शिक्षक एल.बी. मनबहाल राम एक्का, पीठासीन अधिकारी हेतु प्राथमिक शाला कोलडीहा के प्रधान पाठक गौरी चन्द विश्वास, पीठासीन अधिकारी हेतु माध्यमिक शाला पर्राडांड के शिक्षक एल.बी. नसीम सिद्दीकी, पीठासीन अधिकारी हेतु राज्य कर विभाग के कर निरीक्षक रविन्द्रनाथ राम, मतदान अधिकारी 3 हेतु प्राथमिक शाला सुखरी के सहायक शिक्षक एल.बी. अखिलेश कुमार यादव, पीठासीन अधिकारी हेतु प्राथमिक शाला कदमपारा के प्रधान पाठक शिवरतन राम, मतदान अधिकारी 1 हेतु माध्यमिक शाला दरिमा के शिक्षक एल.बी. गिरवर प्रसाद सूर्यवंशी, पीठासीन अधिकारी हेतु माध्यमिक शाला बकीरमा के शिक्षक एल.बी. ललित कुमार चक्रधारी, मतदान अधिकारी 2 हेतु प्राथमिक शाला मेण्ड्राकला के सहायक शिक्षक एल.बी. प्रकाश कुमार प्रजापति, पीठासीन अधिकारी हेतु प्राथमिक शाला आसडांड के प्रधान पाठक नोबेल मिंज, मतदान अधिकारी 1 हेतु प्राथमिक शाला पहाड़पारा के सहायक शिक्षक एल.बी. अजेश्वर तिग्गा, पीठासीन अधिकारी हेतु प्राथमिक शाला बिशुनपुर के प्रधान पाठक तेजपाल सिंह, मतदान अधिकारी 1 हेतु जल संसाधन विभाग 1 अम्बिकापुर के अमिन विजय कुमार जायसवाल, मतदान अधिकारी 3 हेतु जल संसाधन विभाग 1 अम्बिकापुर के अमिन पुरूषोत्तम लाल पटेल, मतदान अधिकारी 3 हेतु जल संसाधन विभाग 1 अम्बिकापुर के अमिन रज्जन सोर, पीठासीन अधिकारी हेतु जल संसाधन विभाग 1 अम्बिकापुर के अमिन मुरित राम कौशिक, मतदान अधिकारी 1 हेतु जल संसाधन विभाग 1 अम्बिकापुर के अमिन देवनारायण, मतदान अधिकारी 1 हेतु जल संसाधन विभाग 1 अम्बिकापुर के अमिन दीपक कुमार शर्मा, मतदान अधिकारी 1 हेतु प्राथमिक शाला अमेराढाब के सहायक शिक्षक एल.बी. कुमार साय पैंकर की ड्यूटी लगाई गई है।

Read More: पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया का झलका दर्द, कहा-कुर्सी को ठुकराना बेहद मुश्किल काम

 
Flowers