कोल इंडिया लिमिटेड प्रदेश के इस शहर में लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट, इधर नकली रेमडेसिविर मामले में जसमीत मोखा, सोनिया खत्री को भेजा गया जेल | Coal India Limited will set up an oxygen plant in this city of the state Decision taken on MP's request

कोल इंडिया लिमिटेड प्रदेश के इस शहर में लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट, इधर नकली रेमडेसिविर मामले में जसमीत मोखा, सोनिया खत्री को भेजा गया जेल

कोल इंडिया लिमिटेड प्रदेश के इस शहर में लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट, इधर नकली रेमडेसिविर मामले में जसमीत मोखा, सोनिया खत्री को भेजा गया जेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : May 20, 2021/5:23 pm IST

जबलपुर। जबलपुर में ऑक्सीज़न प्लांट स्थापित किया जाएगा । कोल इंडिया लिमिटेड ने प्लांट के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कोरोना रोकथाम पर भूपेश बघेल से की चर्चा,…

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली ये ऑक्सीज़न प्लांट बनाएगा । सीएसआर मद से जबलपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में ही ऑक्सीजन प्लांट बनाया जाएगा ।

ये भी पढ़ें: सड़क पर खड़ी हिल रही थी ऐम्बुलेंस, शक होने पर पुलिस…

सांसद राकेश सिंह ने महाकौशल के मुख्यालय जबलपुर में प्लांट खोलने कोल इंडिया से आग्रह किया था । बता दें कि जबलपुर सांसद राकेश सिंह संसद की कोयला एवं इस्पात समिति के अध्यक्ष हैं । ऑक्सीज़न प्लांट स्थापना के लिए सांसद राकेश सिंह ने कोल इंडिया का आभार जताया है।
Read More: PM किसान निधि के 2000 रुपये खाते में अब तक नहीं आए ! ऐसे चेक करें स्टेटस और यहां करें शिकायत

इधर जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में SIT ने जसमीत मोखा और सोनिया खत्री को कोर्ट में पेश किया है। दोनों को कोर्ट ने न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आज दोनों की रिमांड खत्म हो गई है।