सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम | CM will do marathon meeting 8.85 lakh laborers to transfer money

सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम

सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: May 2, 2020 5:42 am IST

भोपाल। कोरोना संकट से निपटने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। आज दोपहर 2:30 सीएम शिवराज बैठक करेंगे। बैठक में लॉकडाउन के बाद सामान्य जनजीवन शुरू करने ये बैठक आयोजित की गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्रियों, अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0: ऑरेंज ज़ोन में टैक्सी-कैब को रहेगी छूट, यातायात समेत …

सीएम शिवराज दोपहर 3:30 बजे 8.85 लाख मजदूरों के खाते में राशि हस्तांरित करेंगे। मजदूरों के खातों में एक क्लिक के माध्यम से राशि का वितरण किया जाएगा। शाम 4 बजे कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- विधायक और उनके भाई हुए कोरोना पॉजिटिव, राजधानी में साढ़े तीन हजार क..

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक ( शनिवार 2 मई ) सुबह के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या 2756 हो गई है। अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इलाज के बाद 524 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बता दें कि ( शनिवार 2 मई ) सुबह के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना से प्रदेश में 147 की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा इंदौर में 1545 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि जिले में अब तक 74 मरीजों की मौत हुई है। अगर बात करें प्रदेश की राजधानी भोपाल की, तो यहां पर 526 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि मृतकों की आंकड़ा 15 पहुंच गया है।

इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है, यहां अब तक 147 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं खरगोन में 73 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। रायसेन में भी संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ी है, 73 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक प्रदेश में 524 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घऱ वापस लौट चुके हैं।