CM शिवराज ने किया कैबिनेट सब कमेटी का गठन, मंत्री बिसाहूलाल ने कहा- गरीबों तक अच्छा चावल कैसे पहुंचे तय करेगी समिति | CM Sub-cabinet constituted, Minister Bisahulal said- how the committee will decide how to reach good rice to the poor

CM शिवराज ने किया कैबिनेट सब कमेटी का गठन, मंत्री बिसाहूलाल ने कहा- गरीबों तक अच्छा चावल कैसे पहुंचे तय करेगी समिति

CM शिवराज ने किया कैबिनेट सब कमेटी का गठन, मंत्री बिसाहूलाल ने कहा- गरीबों तक अच्छा चावल कैसे पहुंचे तय करेगी समिति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: March 18, 2021 3:21 am IST

भोपाल। धान की मिलिंग और निस्तारण के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया। कमेटी में मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कमल पटेल, जगदीश देवड़ा, अरविंद भदौरिया, रामकिशोर कांवरे को सदस्य बनाया है।

Read More News:  शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर रॉड से हमला, कुत्ते के बच्चे को मारने का विरोध करने पर दो युवकों ने किया हमला

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि धान की मिलिंग और निस्तारण के लिए समिति का गठन हुआ है। गरीबों तक अच्छा चावल कैसे पहुंचे समिति तय करेगी। मंत्री ने आगे कहा कि पिछले साल अमानक चावल में गड़बड़ी पर हमने कार्रवाई की। 1 साल से कोई गड़बड़ी नहीं हुई, अगर होगी तो तत्काल कार्रवाई होगी।

Read More News : ग्रुप कमांडेंट ए गुप्ता को गुरुवार को दी जाएगी अंतिम सलामी, मिग-21 की उड़ान के दौरान हुए थे शहीद

 
Flowers