कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल- मां का दूध पिया है तो फूल सिंह बरैया से मुकाबला कर ले, सीएम शिवराज ने किया पलटवार, कही ये बात | CM Shivraj Singh Replied Congress Candidate Fool sing on His Objectional Statement

कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल- मां का दूध पिया है तो फूल सिंह बरैया से मुकाबला कर ले, सीएम शिवराज ने किया पलटवार, कही ये बात

कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल- मां का दूध पिया है तो फूल सिंह बरैया से मुकाबला कर ले, सीएम शिवराज ने किया पलटवार, कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: October 2, 2020 12:15 pm IST

दतिया: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के बयान पर पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि विचारों में किसी के प्रति घृणा नहीं होनी चाहिए, ये पाप है। इस प्रकार की राजनीति को हमारे देश में कोई स्थान नहीं है।

Read More: मंत्री गोपाल भार्गव के निरीक्षण के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, 3 कर्मचारी निलंबित, BMO-ड्यूटी डॉक्टर को भेजा नोटिस

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि घृणा की राजनीति को हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और इसलिए इस तरह की बातें करना न तो तर्क संगत है, न न्याय संगत है और न किसी के हित में है। वहीं, पूर्व गृह मंत्री मनेंद्र बौद्ध ने फूल सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फूल सिंह बहुत बड़ा क्रिमिनल प्रवृत्ति का आदमी है।

Read More: मध्यप्रदेश उपचुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस छोड़ कर आए महेंद्र बौद्ध को मिला टिकट

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब समय बहुत कम रह गया है। अगर हम कमजोर पड़ गए तो ये संविधान बदलकर हिंदू राष्ट्र बना देंगे। और अगर हम मजबूत बन गए तो ये कह जरूर रहे हैं कि मसलमानों को खदेड़ देंगे, लेकिन हम इन्हें ही खदेड़ देंगे। अगर हम लोग मजबूती से आ गए तो, ये मुसलमानों को नहीं खदेड़ पाएंगे क्योंकि मुसलमान हमारे भाई हैं। डीएनए टेस्ट करवा लो मुसलमान हमारा ही भाई है, एक ही माता पिता की संतान हैं। खदेड़ना तो तुमको पड़ेगा, किसी की मां ने दूध पिलाया है तो मुकाबला कर ले फूल सिंह बरैया से। देश पहले वो छोड़ेगा, जो पहले देश में आया, बाद में देश वो छोड़ेगा जो बाद में आया। अंग्रेज बाद में आए ये पहले आए हैं मुठ्ठी भर, नहीं तो लड़ाई बंद कर दो और भाई-भाई का रिश्ता स्वीकार कर लो। इसी में भलाई है। लड़ोगे तो तुम्हारा नुकसान है। हम 85 हैं तुम 15 हो। एक एक पर छ: छ: चढ़ेंगे।

Read More: सियासत की आड़ में जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार! भाजपा और कांग्रेस की पूर्व महिला नेत्री मिलकर चलाते थे सेक्स रैकेट, हुआ भांडाफोड़

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद फूल सिंह अपने बयानों से पलटते नजर आए। हद तो तब हो गई जब उन्होंने भाजपा पर ही वीडियो एडिट कर वायरल करने का आरोप लगा डाला। उन्होंने कहा कि उनका तो आईटी सेल, जहां से वो एडिटिंग करते हैं और झूछा वीडियो रोज जारी करते हैं।

Read More: दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग ‘अटल टनल’ का शनिवार को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, रोजाना गुजर सकेंगे 5000 वाहन

 
Flowers