भोपाल: कोविड 19 को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर कठीन समय में लोगों को राहत देने सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के 66.27 लाख छात्रों के खाते में 11 करोड़ रुपए जमा किया है। बताया गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह फंड खाद्य सुरक्षा भत्ता के तौर पर ट्रांसफर किया है।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज 8वीं कक्षा तक के 66.27 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में रु. 117 करोड़ की राशि खाद्य सुरक्षा भत्ते के रूप में DBT के माध्यम से सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।
मेरे बच्चों, आप सभी घर में रहें, सुरक्षित रहें, आपकी देखभाल की ज़िम्मेदारी मेरी है! pic.twitter.com/txPyLEIndE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 31, 2020
वहीं, समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 52 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में रु. 430 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंत्रालय में सिंगल क्लिक से समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 52 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में रु. 430 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की। pic.twitter.com/6QkLrcE1tG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 31, 2020
दूसरी ओर आज इंदौर में 17 नए संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सरकार ने पूरे शहर में 7 दिनों तक कंप्लीट लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। बताया गया कि इंदौर से भोपाल भेजे गए 40 सेम्पल में 17 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। पूर्व में 27 कोरना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं । कलेक्टर मनीष सिंह ने 17 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि कर दी है। इंदौर शहर में अब तक तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।