लॉक डाउन के दौरान 66.27 लाख छात्रों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 11 करोड़ रुपए | CM Shivraj Singh Chauhan transferred 11 crore to 66.27 lakh students

लॉक डाउन के दौरान 66.27 लाख छात्रों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 11 करोड़ रुपए

लॉक डाउन के दौरान 66.27 लाख छात्रों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 11 करोड़ रुपए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 2:19 pm IST

भोपाल: कोविड 19 को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर कठीन समय में लोगों को राहत देने सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के 66.27 लाख छात्रों के खाते में 11 करोड़ रुपए जमा किया है। बताया गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह फंड खाद्य सुरक्षा भत्ता के तौर पर ट्रांसफर किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा पहली से 8वीं तथा कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों को मिला जनरल प्रमोशन

वहीं, समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 52 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में रु. 430 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया गया है।

Read More: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की DGP सहित पुलिस अधिकारियों से चर्चा, कहा- कड़ाई से हो नियमों का पालन

दूसरी ओर आज इंदौर में 17 नए सं​क्रमित मरीज पाए जाने के बाद सरकार ने पूरे शहर में 7 दिनों तक कंप्लीट लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। बताया गया कि इंदौर से भोपाल भेजे गए 40 सेम्पल में 17 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। पूर्व में 27 कोरना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं । कलेक्टर मनीष सिंह ने 17 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि कर दी है। इंदौर शहर में अब तक तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Read More: लॉक डाउन के दौरान एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स को फ्री में दिया बैलेंस, बढ़ाई वैलिडिटी, 100 करोड़ रुपए की मदद का भी ऐलान

Image

 
Flowers