रायपुर: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 जून को छत्तीसगढ़ की जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के एक साल के कार्यकाल की जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तरीय इस वर्चुअल रैली 3 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 जून को प्रदेश स्तरीय वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बैठक ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं को तीन लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली से जोड़ने का निर्देश दिया गया है।