सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री आवास पर फहराया तिरंगा, कुछ देर बाद मुख्य कार्यक्रम में करेंगे ध्वजारोहण, ट्वीट कर वीर सपूतों को किया नमन | CM Shivraj hoisted the tricolor at the Chief Minister's residence After some time, flag hoisting will be done in the main event Greeted the brave sons by tweeting

सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री आवास पर फहराया तिरंगा, कुछ देर बाद मुख्य कार्यक्रम में करेंगे ध्वजारोहण, ट्वीट कर वीर सपूतों को किया नमन

सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री आवास पर फहराया तिरंगा, कुछ देर बाद मुख्य कार्यक्रम में करेंगे ध्वजारोहण, ट्वीट कर वीर सपूतों को किया नमन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : August 15, 2020/2:52 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण किया, इसके बाद सीएम शिवराज का बीजेपी कार्यालय पहुंचकर ध्वाजरोहण का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों का बनाया जाएगा नया राशन…

सीएम शिवराज के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे अब से कुछ समय के पश्चात यानि सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे शौर्य स्मारक पहुंचेंगे, जहां वे शौर्य स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे… और भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

सीएम नौ बजे मोती लाल नेहरू स्टेडियम पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों के …

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटकर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा- देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले मां भारती के सभी वीर सपूतों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सादर प्रणाम करता हूं। आपके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सब प्राण-प्रण से प्रयास करेंगे। जय हिन्द, जय भारत

ये भी पढ़ें- निर्दोष शख्स को पुलिस विभाग ने बना दिया फरार आरोपी, 5000 रुपए इनाम …