दोनों हाथों से लिखने वाली मासूम षंजन से सीएम ने की मुलाकात, 'सुपर कंप्यूटर' से कम नहीं है थम्मा | CM meets Shanjan who writes with both hands

दोनों हाथों से लिखने वाली मासूम षंजन से सीएम ने की मुलाकात, ‘सुपर कंप्यूटर’ से कम नहीं है थम्मा

दोनों हाथों से लिखने वाली मासूम षंजन से सीएम ने की मुलाकात, 'सुपर कंप्यूटर' से कम नहीं है थम्मा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : November 28, 2019/4:12 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश की प्रतिभा तीन वर्षीय नन्हीं बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए। बहुमुखी प्रतिभा की धनी दस माह की उम्र में ही षंजन को दोनों हाथ से लिखने की कला के साथ ही वर्तमान में दुनिया के 247 देशों में से 235 देशों के नाम और उनकी राजधानी मुंह जुबानी याद है। 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SHiXQjh9vtc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- प्रभारी आरआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, 50 हजार लेने के बाद फिर की थी 20…

उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया। षंजन से उन्होंने सवाल किया कि उसे कौन-कौन से मेडल प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने उसकी एक-एक उपलब्धि को देखा। फूलों से लदा एक गुलदस्ता भी मुख्यमंत्री ने षंजन को दिया। मुख्यमंत्री ने अपनी और से षंजन को एक प्रशंसा-पत्र भी सौंपा।

पढ़ें- जय जगत यात्रा का सीएम ने किया स्वागत, दुनिया में महात्मा गांधी के व…

महज 2 साल की षंजन का हुनर देख हैरत में पड़ जाते हैं। षंजन एक साथ दोनों हाथों से लिख सकती हैं। सितंबर में षंजन ने दोनों हाथों से अंग्रेजी के ए से जेड तक और 1 से 30 तक गिनती लिखकर यंगेस्ट एम्बिडेक्स्ट्रस गर्ल का अवॉर्ड जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं षंजन को 205 देशों के नाम, उनकी राजधानी, देश के सभी राज्यों के नाम व राजधानी, पीएम, राष्ट्रपति का नाम सब मुंह-जुबानी याद है।

पढ़ें- उद्धव ठाकरे शाम 6.40 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में शामिल होन…

इसके अलावा गृहमंत्री, रक्षामंत्री, वित्तमंत्री के नाम, नेशनल फ्लावर, फ्रूट्स, मिठाइयों और सभी एनिमल्स के नाम रटे हुए हैं। इतनी कम उम्र में षंजन राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का उच्चारण स्पष्ट करती है। उनके पापा श्रीधर तम्मा एयरफोर्स में हैं और मम्मी मानसी तम्मा हाउसवाइफ हैं।

पढ़ें- शिक्षकों के लिए बुरी खबर, अब टीचर्स को भी जबरदस्ती रिटायरमेंट देगी सरकार, जानिए वजह

साध्वी पर बघेल का प्रहार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3OmD4yOCjHQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>