रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 23 अगस्त को जन्म दिन है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। ।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कर्जमाफी योजना से बाहर होंगे 5 लाख किसान
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सीएम बघेल ने अपने जन्मदिवस पर राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खास तोहफा दिया है।
ये भी पढ़ें- पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, इन थानों के बदले गए एएसआई और पुलिसकर्मी…
सीएम के ऐलान के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों-पेंशनरों को 7वें वेतनमान में 3 प्रतिशत और 6वें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। इसका लाभ एक जनवरी 2019 से मिलेगा ।