सीएम भूपेश बघेल ने अन्य राज्यों के मुख्यमत्रियों को लिखा पत्र, लॉक डाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की मदद के लिए जताया आभार | CM Bhupesh Baghel Wrote Latter To Other Statem Chief Minister and says thanks for Help Chhattisgarh's People

सीएम भूपेश बघेल ने अन्य राज्यों के मुख्यमत्रियों को लिखा पत्र, लॉक डाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की मदद के लिए जताया आभार

सीएम भूपेश बघेल ने अन्य राज्यों के मुख्यमत्रियों को लिखा पत्र, लॉक डाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की मदद के लिए जताया आभार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: April 1, 2020 8:50 am IST

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है। ऐसे हालात में रोजी रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में काम करने गए मजदूर वहीं फंसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के भी हजारों मजदूर बाहर राज्यों में फंसे हुए हैं। हालांकि राज्य की सरकार ने अपने प्रदेश में फंसे मजदूरों को राहत सामाग्री पहुंचाई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के मजदूरों और अन्य लोगों की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है।

Read More: अनियंत्रित बोलेरो ने तीन बच्चों को मारी टक्कर, मौके पर मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

सीएम भूपेश बघेल ने अपने पत्र के माध्यम से अन्य राज्यों के मुख्मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों के नागरिकों की भी जानकारी दी है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिया है कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी भूखा न सोए इस बात का विशेष ध्यान रखें। चाहे वह किसी भी राज्य का हो। साथ ही लॉक डाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है।

Read More: निजामुद्दीन के मरकज से लौटे लोगों में संक्रमण का खतरा, जबलपुर प्रशासन अलर्ट

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश देते हुए कहा था कि वे लॉक डाउन का पालन करें, कोरोना से बचने का यही उपाय है। इस दौरान उन्होंने बाहर राज्य की काम की तलाश में गए मजदूरों और अन्य लोगों से भी कहा कि वे जहां हैं, वहीं रहें। उनको अगर किसी भी प्रकार की सामाग्री या पैसे की भी जरूरत होगी ​तो हम यहां से भेजने की कोशिश करेंगे या वहां की सरकार से आप तक राहत पहुंचाएंगे। लेकिन पलायन न करें और लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें।

Read More: लॉकडाउन में शराब नहीं मिला तो पी गए स्पिरिट, दो लोगों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers